Friday 20 July 2018

नीरज जी निधन...हिन्दुस्तानी साहित्य तथा भारत की गंगा जमुनी सांस्कृतिक धरोहर के लिये एक बड़ी क्षति-अमुवि कुलपति

अलीगढ़:हिन्दी के प्रख्यात कवि तथा फिल्म गीतकार पद्मभूषण श्री गोपाल दास नीरज के निधन पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को हिन्दुस्तानी साहित्य तथा भारत की गंगा जमुनी सांस्कृतिक धरोहर के लिये एक बड़ी क्षति करार दिया है।

Wednesday 18 July 2018

अन्तर्राष्ट्रीय कंटीन्यूइंग मेडीकल एजूकेशन (सीएमई) 21 जुलाई को अमुवि में

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल काॅलेज के एनेस्थीसियोलोजी तथा क्रीटिकल केयर विभाग द्वारा आगामी 21 जुलाई को ‘‘रोल आॅफ ओटोमेटिड सीपीआर इन इम्प्रूवविंग आउटकम आॅफ कार्डियक अरेस्ट विक्टिम’’ विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय कंटीन्यूइंग मेडीकल एजूकेशन (सीएमई) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत सहित पूरे विश्व से डाॅक्टर्स, वैज्ञानिक, शिक्षाविद तथा विद्वान भाग ले रहे हैं।

Prof Shafey Kidwai gets prestigious "Iqbal Samman"

ALIGARH: Madhya Pradesh government has conferred its prestigious literary award, "Iqbal Samman", on a well-known bilingual critic and scholar, Professor Shafey Kidwai, who is working as a Professor of Mass Communication at the Aligarh Muslim University.